मजदूर मां का बुरा हाल इरशाद लापता

मजदूर मां का बुरा हाल इरशाद लापता

लखनऊ =थाना इंदिरा नगर के अंतर्गत आने वाले चांदन नई बस्ती निवासी आसमा बानो का पुत्र इरशाद अली गत दो माह से लापता मां का रो रो कर बुरा हाल पुलिस अभी तक मौन?
संपूर्ण प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को लेकर तमाम आयोजन हो रहे हैं सरकार महिलाओं को मान सम्मान वह उनकी समस्याओं के निदान के लिए तत्पर है लेकिन कुछ अधिकारी सरकार के आदेशों की अनकही कर अपनी कानून चला रहे हैं ऐसा ही दुखदाई प्रकरण संज्ञान में आया है जहां एक मां की ममता को एक मां ने
समझा जो मुख्यमंत्री जन कल्याण प्रचार प्रसार अभियान की प्रदेश अध्यक्ष नीलम सिंह है जिन्होंने पीड़िता को न्याय दिलाने की गुहार शासन से की है!
विगत 26 जनवरी से लापता 20 वर्षीय इरशाद जो अपनी माता आसमा बानो पत्नी सलीम निवासी रूबी स्कूल के सामने चांदन नई बस्ती थाना इंदिरा नगर में गोल्डी के मकान में किराए पर रहता था जहां पर इरशाद की मां मजदूरी व बाप रिक्शा चलाकर जीवन व्यतीत कर रहे थे किराए को लेकर मकान मालिक से कहासुनी हो गई जिस पर मकान मालिक ने लड़के को गायब करने व जान से मारने की धमकी देकर कहा ज्यादा बोली तो घर में बंद करके गायब हो जाएंगे मजबूर असहाय परिवार ने सब सब सुनकर कहां लड़का तो बता दो कहां है तो कहा जंगल या कुआं में जाकर देखो वहीं पड़ा होगा काफी तलाश के बाद बालक का पता नही चला थाने भी कई बार गई पुलिस ने कुछ नहीं सुनी और कहा की पता करो फिर हमें बताओ हम लोग मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे अब हमारा किसी काम में मन नहीं लगता बच्चे की याद सताती रहती है जो मात्र एक सहारा था वह भी चला गया अब तो सरकार ही हमारी मदद करेगी जो हमारा भला करेगा भगवान उसका भला करेगा यह शब्द उस दुख भरी मां के हैं जिसका बेटा दो माह से चांदन से लापता है और पुलिस मौन है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *