Lucknow News: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों में लखनऊ में सबसे ज्यादा संक्रमण देखने को मिल रहा है. एक दिन पहले ही 237 मामले आए थे, आज माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के 5 अफसर और 5 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ता जा रहा है. इसमें लखनऊ (Lucknow) सबसे ज्यादा प्रभावित है. रोज यहां 200 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ में 337 माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाए गए हैं. जहां 2 से अधिक केस मिले हैं, उन इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया गया है. तीन इलाके ऐसे हैं, जहां 5 से अधिक केस मिले हैं, उन्हें कंटेंटमेंट जोन बनाया गया है.
इसी क्रम में शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में 10 लोगों को कोरोना संक्रमण होने से हड़कंप मच गया. पता चला है कि निदेशलय में 5 अधिकारी और 5 कर्मचारी पॉजिटिव हुए हैं. बाकी अधिकारियां, कर्मचारियों की जांच जारी है.