Vaccine for Bangladesh: मोमीन ने कहा, ‘भारत (India) ने तोहफे के रूप में 20 लाख वैक्सीन मुहैया कराई थीं और पीएम मोदी गिफ्ट के तौर पर बांग्लादेश के 50 साल पूरे होने और हमारे राष्ट्रपिता की 100वीं जयंती पर 1 लाख 20 हजार वैक्सीन दे रहे हैं.’
ढाका. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बांग्लादेश (Bangladesh) के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इसी बीच मेजबान देश ने वैक्सीन को लेकर भारत और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमीन (AK Abdul Momen) ने कहा है कि भारत और मोदी ने अपना वादे पर खरे उतरे. खास बात है कि भारत ने बांग्लादेश समेत दुनिया के कई देशों को कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) पहुंचाई थी. इसके अलावा मोदी ने बांग्लादेश को 10 लाख से ज्यादा वैक्सीन देने का वादा किया है. बांग्लादेश सरकार ने भारत का आभार जताया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बांग्लादेशी विदेश मंत्री मोमीन ने कहा, ‘पीएम मोदी ने हमें भरोसा दिया था कि अगर भारत वैक्सीन विकसित करता है, तो बांग्लादेश को भी उसी समय पर टीका मिलेगा. उन्होंने अपना वादा याद रखा.’ विदेश मंत्री ने कहा, ‘उन्होंने लोगों के दिल और दिमाग को जीता है.’
इसके अलावा उन्होंने वैक्सीन के नए वादे का भी जिक्र किया है. दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे.