ड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स टीम पहुंच चुकी है। इंडिया लीजेंड्स ने पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 12 रनों से हराया और फाइनल में जगह पक्की की। इस मैच में इरफान पठान को जब पहले ओवर के लिए सचिन ने गेंद थमाई, तो वह दिशा से भटके हुए नजर आए और पांच वाइड समेत 18 रन लुटा दिए। इरफान ने इसे अपने करियर का सबसे खराब ओवर बताया, लेकिन सचिन की एक बात ने उन्हें मैच विनर बना दिया। वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ मैच के बाद इरफान पठान ने सचिन को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया, जो खूब वायरल हो रहा है।रफान पठान ने लिखा, ‘सिर्फ एक खराब ओवर की वजह से मेरा तुम पर से विश्वास नहीं खत्म होगा और तुम हमारे लिए मैच जीतोगे, सचिन तेंदुलकर के शब्द मेरे अभी तक के सबसे खराब ओवर के बाद। शानदार जीत।’ इरफान पठान ने पहले ओवर में 18, दूसरे ओवर में 11, तीसरे ओवर में 15 रन खर्चे थे। इस तरह से वह तीन ओवर में 44 खर्च चुके थे। इरफान के खाते में इस दौरान महज एक विकेट था। आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज लीजेंड्स को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे और सचिन ने गेंद फिर से इरफान पठान को थमा दी। ऐसा लग रहा था कि यह सचिन तेंदुलकर का सबसे गलत फैसला साबित हो सकता है, लेकिन इरफान पठान ने आखिरी ओवर में सचिन के भरोसे को बेकार नहीं जाने दिया। आखिरी ओवर में उन्होंने महज चार रन खर्चे और इंडिया लीजेंड्स को शानदार जीत दिलाई।