बीजेपी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 148 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने 5वें, छठे, सातवें और आठवें चरण के लिए कैंडिडेट्स की घोषणा की है। इस लिस्ट में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय का भी नाम शामिल है। एक दौर में तृणमूल कांग्रेस के सीनियर नेताओं में शुमार रहे मुकुल रॉय को पार्टी ने कृष्णानगर उत्तर सीट से मैदान में उतारा है। यही नहीं उनके बेटे सुभ्रांशु को भी पार्टी ने उत्तर 24 परगना जिले की बीजपुर सीट से टिकट दिया है। पिता और पुत्र दोनों ने 2011 और 2016 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी के टिकट पर जीत हासिल की थी। 2019 में ही मुकुल रॉय ने टीएमसी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था।
कृष्णानगर उत्तर सीट पर मुकुल रॉय का बड़ा जनाधार माना जाता है। यहां उनका मुकाबला टीएमसी कैंडिडेट कौशानी मुखर्जी से होगा। मुकुल रॉय के अलावा अहम चेहरों की बात करें तो पार्टी ने कोलकाता की भवानीपुर विधानसभा सीट से एक्टर रुद्रनील घोष को समर में उतारा है। इस सीटे से टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी ने 2016 में जीत हासिल की थी। हालांकि इस बार ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से उतर रही हैं, जहां बीजेपी ने उनके ही पुराने सिपहसालार रहे शुभेंदु अधिकारी को उतारा है।
वहीं भवानीपुर से उन्होंने पार्टी के बेहद सीनियर लीडर सोवनदेब भट्टाचार्य को टिकट दिया है। बीजेपी की लिस्ट में कुछ और बड़े चेहरों की बात करें तो राहुल सिन्हा को हाबरा सीट से उतारा गया है। वहीं असीम सरकार को भी पार्टी ने चुनाव लड़ने का मौका दिया है। हाल ही में टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए जितेंद्र तिवारी और सब्यसाची दत्ता को भी बीजेपी ने मैदान में उतारा है।
जितेंद्र तिवारी को बीजेपी ने पंदेबेश्वर सीट से उतारा है, जबकि सब्यसाची दत्ता बिधाननगर सीट से लड़ेंगे। बता दें कि पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में होने वाले चुनाव के लिए टीएमसी पहले ही अपने 291 कैंडिडेट्स का ऐलान कर चुकी है। राज्य की 294 सीटों पर चुनाव के नतीजे दो मई को घोषित होंगे। इसी दिन असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के चुनाव नतीजों का भी ऐलान होगा।