लखनऊ : विधानसभा के गेट सामने महिला ने की आत्मदाह की कोशिश

राजधानी लखनऊ में एक बार फिर विधान भवन के गेट नंबर 5 के सामने महिला ने  आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि विधानसभा की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला को बचा लिया। 

सुल्तानपुर भवानीपुर की रहने वाली महिला बुधवार सुबह विधान सभा के गेट नंबर पांच पर पहुंची और खुद को जलाने कोशिश की। लेकिन वहां पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया। 

आपको बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं इससे पहले हरदोई के पांच लोगों ने लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। तीन महिलाओं और दो पुरुषों ने यहां खुद को जलाने की कोशिश की। मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें बचा लिया। 

वहीं  युवक उमाशंकर ने भी आत्मदाह की कोशिश की थी। मौके मौजूद पुलिस जवानों ने युवक को किसी तरह बचा लिया। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसका इलाज चल रहा है। उमाशंकर ने बताया कि वर्ष 1977 में मां के नसबंदी कराने पर कुछ ज़मीन पट्टे पर मिली थी। अब लेखपाल और प्रधान मिलकर ज़मीन किसी और की बता रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *