जुलूस में खुलेआम बाइक पर अवैध असलहा लहराते दिखे युवक, की फायरिंग, वीडियो वायरल

देवरिया में सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के समय असलहे के साथ सड़क पर फर्राटा भरते बाइक सवार युवकों का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ है। वीडियो सदर कोतवाली क्षेत्र के सोनूघाट के समीप का बताया जा रहा है। इस वीडियो की सत्यता की ‘हिन्दुस्तान’ पुष्टि नहीं करता। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

सदर कोतवाली क्षेत्र के चकसराय बदल दास में बसंत पंचमी पर कुछ युवाओं ने सरस्वती प्रतिमा की स्थापना की थी। वहां मनबढ़ युवकों ने अवैध असलहे से फायरिंग की। इसके बाद मूर्ति विसर्जन करने जाते समय सोनूघाट के समीप बाइक पर हुड़दंग मचाते हुए सरेआम असलहा लहराया।

वहीं दूसरी बाइक पर चल रहे युवकों ने संभवत: वीडियो बनाया। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो मनबढ़ों ने रास्ते में कई राउंड हवा में फायर भी किए। सरेराह असलहा लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद भी इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *