पहली शादी में लग्जरी कार मिलने के बाद दूसरी शादी में लग्जरी कार नहीं मिलने से नाराज शख्स ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि इस मसले को सुलझाने के लिए दोनों के परिवार वालों ने जब दोनों को बातचीत का मौका दिया तो उक्त शख्स अपनी पत्नी के साथ उग्र हो गया और मारपीट के बाद गला घोंटने लगा। हालांकि समय रहते परिजनों ने आकर बीच-बचाव किया। पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। जिसके बाद सीमापुरी थाना पुलिस ने तीन तलाक की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की छानबीन चल रही है।
पुलिस अधिकारी ने आरोपी ईरशाद अपने परिवार के साथ नोएडा सेक्टर-11 स्थित के-11 में परिवार के साथ रहता है। उसकी पत्नी का नाम 25 वर्षीय हीना है। हीना ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह अपने पिता मोहम्मद नजीर अहमद, बहन ईरम निरम व अन्य परिजनों के साथ सीमापुरी इलाके के दिलशाद कॉलोनी में स्थित जी-198 में रहती है। उसकी शादी पिछले साल 2020 में 7 नवम्बर को पूरे रस्मों रिवाज के साथ नोएडा सेक्टर-11 में रहने वाले ईरशाद से की गई थी। पीड़िता की मानें तो शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च किया और करीब 12 लाख रुपए की एक कार भी दी थी। लेकिन शादी के दूसरे दिन से ही पीड़िता को ससुराल में दहेज को लेकर ताने मारे जाने लगे। फिर उसके साथ रोजाना झगड़ा-फसाद किया जाने लगा। गाली-गलौज और मारपीट भी की जाने लगी। दावा है कि पीड़िता पर अक्सर अपने मायके से दहेज लेकर आने के लिए दबाव बनाया जाने लगा। इन सबसे परेशान होकर गत 17 जनवरी को पीड़िता अपने मायके चली गई।
पीड़िता ने बताया कि उसके मायके जाने के एक माह बाद गत 17 फरवरी को उसका पति ईरशाद अपने माता-पिता, मामा व अन्य रिश्तेदारों के साथ घर पर पहुंच गया और दोनों के बीच मामला सुलझाने की बात कही। आपसी बातचीत के बाद दोनों को एक कमरे में बातचीत के लिए भेजा गया। जहां बातचीत के दौरान एक बार फिर से वह हीना को ताना मारने लगा और कहा कि पहली शादी में उसे बीएमडब्ल्यू मिली थी, लेकिन उसके पिता ने उसे छोटी गाड़ी दी है। उसने साथ ही कहा कि उसे 20 लाख रुपए की गाड़ी चाहिए। जिसका विरोध करने पर वह हीना के साथ वहीं पर मारपीट करने लगा और चुन्नी से उसका गला घोंटने लगा। शोर-शराबा सुनकर परिजन वहां पहुंच गए और दोनों को अलग कराया। घटना के बाद उसके ससुराल वाले वहां चले गए। जिसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत देते हुए केस दर्ज कराया।