यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। वोटर लिस्ट के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भी आरक्षण सूची जारी हो गई है। अब लोगों को पंचायतवार आरक्षण और चुनाव की तारीख के ऐलान का इंतजार है। अभी तक चुनाव की तैयारी में जुटे दावेदारों की नजरें आरक्षण लिस्ट की ओर है। इसी के बाद पता चल पाएगा कि वह चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं। इसके लिए उन्हें तीन मार्च तक का इंतजार करना पड़ेगा।
पंचायतवार आरक्षण के लिए बागपत के डीपीआरओ कुमार अमरेंद्र तीन दिवसीय ट्रेनिंग लेने के लिए लखनऊ गए हुए है। ट्रेनिंग में जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार जिले की ग्राम पंचायतों, जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, बीडीसी व पंचायत सदस्यों के पदों पर आरक्षण की स्थिति साफ की जाएगी। बागपत जनपद के छह ब्लाकों में 244 ग्राम पंचायतें, 505 बीडीसी, 3332 पंचायत सदस्यों के पद पर चुनावों की तैयारी जोरों पर चल रही है। जिसके लिए गांव-गांव पंचायतों का दौर भी चल रहा है। विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे दावेदारों के मंसूबों पर शासन की तरफ से जारी की गई आरक्षण की गाइडलाइन ने पानी फेर दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद एससी महिला के आरक्षित कर दिया गया है तो वहीं ग्राम पंचायत, बीडीसी, ब्लाक अध्यक्ष के अलावा अन्य पदों पर भी आरक्षण को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जिसको लेकर प्रशासनिक अमला भी लगातार मंथन कर रहा है। डीपीआरओ कुमार अमरेंद्र ने बताया कि सभी पदों पर आरक्षण की सूची 3 मार्च को जारी की जाएगी। जिसके लिए उन्हें ट्रेनिंग के लिए लखनऊ बुलाया गया है। तीन दिवसीय ट्रेनिंग में आरक्षण तय करने की स्थिति आदि समझाई जाएगी। जिसका बारीकी से अध्ययन करने के बाद ही आरक्षण सूची जारी की जाएगी।