पंजाब में आढ़तियों पर सीबीआई का छापा

पंजाब में आढ़तियों पर सीबीआई का छापा

पंजाब और हरियाणा के कईं इलाकों से खबर आ रही है कि आढ़तियों के गोदाम पर सीबीआई ने छापा मारा है ।ये कार्रवाई देर रात से शुरू हुई जो सुबह तक जारी रही ।

दरअसल किसान आंदोलन को हरियाणा -पंजाब के आढती भी समर्थन कर रहे हैं इस लिये अब आंदोलन को कुचलने के लिए सीबीआई को भी मैदान में कूद पड़ी है .किसान आंदोलन के बीच सीबीआई ने पंजाब और हरियाणा में एफसीआई के गोदामों पर दबिश दी है. पंजाब में 40 जगह रेड की गई है. वहीं हरियाणा में दस स्थानों पर छापे मारे गए हैं. पंजाब में यह अब तक की सबसे बड़ी रेड बताई जा रही है.
पंजाब में छापे गुरुवार देर रात मारे गए. खास बात यह है कि इस रेड के दौरान सीआरपीएफ भी तैनात की गई है. सीबीआई टीमों की तरफ से 2019-20 और 2020-21 के दौरान गेहूं और चावल की खरीद के सैंपल लिए जा रहे हैं.

एफसीआई, पनग्रेन और पंजाब वेयरहाऊसिंग प्राइवेट लिमिटेड के सभी गोदामों पर एक साथ रेड हुई है. यह रेड मोगा, फाजिल्का और पट्टी सहित कई अन्य इलाकों में की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *