भारत में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 18 हजार 139 नए मामले सामने आए हैं। । इसके साथ ही अब भारत में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1 करोड़ 4 लाख 13 हजार 417 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना की वजह से 234 मौतें हुई हैं। वहीं, बीते एक दिन में 20 हजार 539 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।
अब भारत में कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1 लाख 50 हजार 570 हो गई है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के 2 लाख 25 हजार 449 सक्रिय मामले हैं। देश में 1 करोड़ 37 हजार 398 लोग कोरोना से अब तक ठीक हो गए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ICMR के मुताबिक, भारत में कल यानी 7 जनवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 17 करोड़ 93 लाख 36 हजार 364 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9 लाख 35 हजार 369 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।