मुरादाबाद…
बदायूं का दिल दहलाने वाला मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा है और अब पश्चिमी यूपी के ही दूसरे जिले मुरादाबाद से रेप की घटना सामने आई ह. यहां 19 साल की युवती को कथित गनपॉइंट में लेकर बलात्कार किया गया और छत से धक्का देकर नीचे गिरा दिया गया. युवती की रीढ़ की हड्डी टूट गई है और वह गंभीर रूप से घायल है. पीड़िता को सरकारी मेडिकल कॉलेज मेरठ में रिफर किया गया है.