शहर में चल रहे सीवर कार्य के चलते हालात बद से बदतर

जौनपुर। नगर विधायक व सूबे के आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के निर्वाचन क्षेत्र की जनता एक तरफ कोरोना से जंग लड़ रही वही धूल थपेड़े झेलते हुए गम्भीर विमारियों की चपेट में आने के मुहाने पर पहुंच गयी है। सड़को की खोदाई होने के कारण बाइक सवार दुर्घनाओं का शिकार होकर अस्पताल पहुंच रहे है। गंदे नालियों का पानी गली मोहल्लो से लेकर मेन रोड पर बजबजा रही है। हलांकि अभी यह हाल शहर के दक्षिणी इलाके का है जल्द ही उत्तरी इलाके की भी सूरत इसी तरह से होने वाली है।

सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए इन शहर में सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है। अधिकतर सड़क और गलियों में काम एक साथ शुरू किया गया है। हुसैनाबाद, सहकारी कॉलोनी रुहट्टा, रोडवेज तिराहा, कचहरी रोड समेत कई अन्य प्रमुख सड़कों पर खुदाई के चलते यातायात में परेशानी हो रही है। रोडवेज तिराहे के पास सड़क की खुदाई कर उसमें पाइप डालकर मिट्टी भर दी गई है। नाली पाटने के बाद भी सड़क नहीं बनाई गई जिससे धूल गुबार से लोग परेशान हुए तो धूल से बचने के लिए लोगों ने सड़क पर पानी डाल दिया, जिससे कीचड़ हो गया है। बाइक सवार फिसलकर गिर रहे हैं। तमाम लोग रास्ता बदलकर भी आने जाने के लिए विवश हो रहे हैं। सहकारी कॉलोनी रुहट्टा भी यही हाल है। हुसैनाबाद में भी सड़क पर कीचड़ फैल गया है जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *