जिला कार्यालय पर मनाया गया किसानों
के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौ0 चरण सिंह जी का 118वां जन्मदिवस
लखनऊ, 23 दिसम्बर 2020
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी का 118वां जन्मदिवस जिला कार्यालय पर ‘किसान दिवस’ के रूप में उनके चित्र पर मार्याल्पर्ण कर मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल जी उपस्थित रहे। जिनका जिला अध्यक्ष जयसिंह जयन्त एवं जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मा0 जय सिंह ‘जयंत’ एवं संचालन जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौ0 चरण सिंह ने अपने पूरे जीवनकाल में किसानों, मजदूरों, शोषितों, पीड़ितों, पिछड़ों एवं गरीबों के लिए संघर्ष किया और गांवों के विकास के लिए अनवरत प्रयास किये। उन्होंने समाज में पिछड़े एवं अल्पसंख्यकों को उनका हक दिलाने के साथ उन्हें सम्मान दिलाने के लिए भी अथक प्रयास किये। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र व राज्य की सरकारें झूठ और फरेब कर जनता को बरगलाने और गुमराह करने में लगी हुई हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ ने कहा कि चौधरी साहब ने पूरे जीवन जुल्म, अत्याचार, अन्याय, शोषण एवं तानाशाही के खिलाफ संघर्ष किया। चै0 चरण सिंह जी के स्वपनों को पूरा करने के लिए उनकी नीतियों एवं सिद्धान्तों पर चलना होगा। साथ ही जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से 25 दिसम्बर 2020 को गाॅंव-गाॅंव जाकर ‘समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम’ में किसानों के बीच अलाव जलाकर एवं पार्टी का सन्देष बूथ स्तर तक पहुंचाकर कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देष दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहनलालगंज विधायक अम्ब्रीष पुष्कर, स्नातक एमएलसी मान सिंह यादव, पूर्व विधायक इन्दल रावत, इरषाद खान, पूर्व प्रदेश सचिव विजय सिंह यादव, वीर बहादुर सिंह, पूर्व मंत्री देवकली रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, आशिक अली, पूर्व लोकसभा प्रत्याषी सी0एल0 वर्मा, पूर्व जिला महासचिव राशिद अली, वरिष्ठ नेता चौधरी ज्ञान सिंह, पूर्व विधानसभा प्रत्याषी राजबाला रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामगोपाल यादव, वरिष्ठ नेता मनोज यादव, मीडिया प्रभारी रमेश सिंह ‘रवि’, हलीम खान, जिला उपाध्यक्ष अनिल पासी, महेश सिंह लोधी, नवनीत सिंह, कुमकुम यादव, मान सिंह पटेल, विधानसभा अध्यक्ष विदेश पाल यादव, चन्द्रशेखर यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, उमेश वर्मा, अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष अंजनी प्रकाष ‘एडवोकेट’ एवं महासचिव सिद्धार्थ आनन्द, महिला सभा जिलाध्यक्ष प्रेमलता यादव, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डाॅ0 मोहनलाल पासी, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष शशिलेन्द्र यादव, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष एस0यू0 खान (भैय्या जी), व्यापार सभा जिलाध्यक्ष भरत वाधवानी, पूर्व जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अजय प्रताप ‘बिन्नू’ जितेन्द्र यादव ‘गुड्डू’ प्रधान, जिला सचिव रमेष राही, मो0 इब्राहीम, संतोष सिंह गौतम, मो0 अकरम उर्फ बब्लू, विजय यादव, सुभाष यादव, आदिल इदरीश, विनोद यादव, मु0सिंह यूथ ब्रिगेड जिला महासचिव मनोज कुमार यादव, लक्ष्मण वर्मा, विषाल यादव, उमेश यादव, कामिनी पटेल, प्रवेष यादव, सुधा यादव, सुमन यादव, लक्ष्मी यादव, गीता लोधी, रामकुमार रावत, विनय रावत, पंकज रावत, अरविन्द भारती एवं षिवम यादव ‘गोलू’ के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रमेश सिंह रवि