मई महीने का पहला दिन उत्तराखंड के लिए बहुत ही दुखद खबर लेकर आया है। एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक महिला की आज मौत हो गई है। महिला को कोरोना संक्रमण की पुष्टि तीन दिन पहले हुई थी। महिलए मूल रूप से नैनीताल जिले की रहने वाली थी। महिला का कोरोना सैंपल तीन दिन पहले ही महिला मरीज के सैंपल की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसे बीती 22 अप्रैल को एम्स में भर्ती किया गया था। महिला का एम्स के आइसीयू में उपचार चल रहा था ।, 56 वर्षीय महिला को ब्रेन स्ट्रोक के बाद आईसीयू में भर्ती कराया था। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से यह पहली मौत है। महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग पहले से भी ज्यादा अलर्ट हो गया है। गौरतलब है कि उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या 57 है, जिनमें 36 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हो गए हैं ,विभागीय जांच की जा रही है कि महिला की मौत का असली वजह क्या है? क्या महिला की मौत मल्टी ऑर्गेन फेल्यूर से हुई है या कोरोना वायरस की चपेट में आकर महिला ने दम तोड़ा है। एम्स ऋषिकेश में हुई महिला की मौत को स्वास्थ्य विभाग कोरोना से मौत नहीं मान रहा है। कोरोना पॉजिटिव होने के साथ ही महिला ब्रेन हेमरेज समेत कई दिक्कतें थीं। मौत का कारण हार्टफेल बताया गया है।