सूचना
आप सभी अवगत हैं कि अपने बीच के पत्रकार साथी श्री मुरली मनोहर सरोज पत्नी संग मंगलवार को दुर्घटना शिकार हो गए। बेहद दर्दनाक इस घटना से हर कोई द्रवित है। स्व. सरोज के दो बच्चे हैं। लखनऊ, उपजा ईश्वर से प्रार्थना करता है कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को सद्गति प्रदान करने और शोकाकुल परिवार को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति दे।
लखनऊ, उपजा के प्रांतीय कार्यालय 28 बी दारूलशफा में अपराह्न 3 बजे शोक सभा रखी गयी है। सभी से उपस्थित होने का अनुरोध है।
आपका ही
आशीष मौर्य
महामंत्री, उपजा, लखनऊ
9451134320