भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने लगातार दूसरा मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। भारत की इस जीत पर वीरेन्द्र सहवाग भी काफी खुश दिखाई दिए उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में टीम इंडिया की जमकर तारीफ की।
वीरू ने हार्दिक पांड्या की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हार्दिक पांड्या की जबर्दस्त हिटिंग, शिखर धवन, के एल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर की शानदार बल्लेबाजी और नटराजन की सनसनीखेज गेंदबाजी की बदौलत भारत ने सीरीज़ जीत लिया।’ इससे पहले सहवाग ने लगातार टीम बदलने पर कैप्टन कोहली की जमकर आलोचना भी की थी। पहले मैच में श्रेयस अय्यर की जगह मनीष पांडेय को मौका दिए जाने पर सहवाग खासा नाराज थे। हालांकि दूसरे मैच में अय्यर की वापसी हुई और उन्होंने 5 गेंदों पर 12 रन बनाए।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टाॅस जीतकर भारतीय कैप्टन विराट कोहली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन नटराजन को छोड़कर अन्य कोई गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ने में नाकाम रहा। नटराजन ने 4 ओवर के अपने स्पेल में मात्र 20 रन खर्च कर करके दो विकेट लिए। वहीं पिछले मैच के मैन ऑफ मैच रहे युजवेन्द्र चहल दूसरे टी-20 मैच में काफी महंगे साबित हुए। उन्हें 4 ओवर में 51 रन खर्च करने के बाद मात्र एक ही सफलता मिली। आॅस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू वेड ने 58 और स्टीव स्मिथ ने 46 रनों की पारी खेली। इन दोनों पारियों की मदद से 20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 194 रन बनाएं।
भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार स्टार्ट किया। केएल राहुल और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 50 से अधिक रन जोड़े। भारत की तरफ से शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए जबकि कप्तान कोहली ने 40 रनों की पारी खेली। वहीं हार्दिक पांड्या की 22 गेदों पर 42 रनों की तेज तर्रार पारी की वजह से भारत ने 2 गेंद शेष रहते हुए ही मैच जीत लिया। हार्दिक पांड्या को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।