भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रविवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में छह विकेट से हराकर लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज जीत ली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को कैनबरा में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में 11 रन से हराया था और दूसरे मैच में छह विकेट से हराकर उसने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है। इससे पहले भारत ने 2019-20 में बांग्लादेश को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से, वेस्टइंडीज को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से, श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से और न्यूजीलैंड को पांच मैचों की सीरीज में 5-0 से हराया था। इस रिकॉर्ड के अलावा भारत ने टी-20 मैच में एक और खास रिकॉर्ड पर कब्जा जमाया है।
कोहली की सेना ने सिडनी के मैदान पर जैसे ही टी-20 सीरीज का दूसरा मैच अपने नाम किया, वैसे ही टीम इंडिया के नाम विदेशी जमीन पर लगातार 10वां मैच दर्ज हो गया। टीम इंडिया ने इस दौरान विंडीज को तीन, न्यूजीलैंड को पांच और ऑस्ट्रेलिया को दो मैच में परास्त किया। इस जीत के साथ भारत टी-20 में लगातार सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में पाकिस्तान की बराबरी पर संयुक्त तीसरे स्थान पर आ गया है। अफगानिस्तान ने 2018-19 में टी-20 में लगातार 12 जीत हासिल की थी जबकि 2016-17 में उसने लगातार 11 मैच जीते थे।
अफगानिस्तान इस सूची में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान और भारत ने लगातार नौ-नौ मुकाबले जीते थे। टी-20 में ऑस्ट्रेलिया में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2016 में इसी मैदान पर भारत ने 198 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था और ऑस्ट्रेलिया पर टी-20 में सबसे बड़ी जीत हासिल की थी।