बाबा साहब ने सभी को बराबरी का हक दिलाया – जय सिंह जयंत
लखनऊ, 06 दिसम्बर 2020
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अखिलेष यादव जी के निर्देशानुसार में भारत के संविधान निर्माता एवं दलितों के मसीहा बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर पार्टी के जिला कार्यालय 6, लाजपत राय भवन, कैसरबाग, लखनऊ पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री जय सिंह जयंत एवं संचालन जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान ने किया। कार्यक्रम में पार्टी के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व जिला पदाधिकारीगण, जिला पंचायत सदस्य, टाउन एरिया चेयरमैन, पार्षद, पूर्व पार्षद, प्रकोष्ठों के पूर्व जिला अध्यक्षगण, सेक्टर प्रभारीगण एवं पार्टी के अन्य सम्मानित नेतागण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत जी एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत ने कहा कि संविधान की रचना में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का योगदान अविस्मरणीय है। उनके प्रयासों से संविधान में अमीर-गरीब को बराबरी का हक मिला। यह संविधान एक पवित्र दस्तावेज है, जिनमें व्यक्ति के मूल अधिकार सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि हमें संविधान के अनुसार समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता के मार्ग पर चलना है। आज ऐसे दल की सत्ता है जो अम्बेडकर के विचारों से अनभिज्ञ है, इसी कारण समाज में कलह का वातावरण व्याप्त है। देष और प्रदेष में महिलाओं के ऊपर अत्याचार हो रहे हैं। सरकार की जनविरोधी नीतियों जनता में व्यापक असंतोष फैल रहा है। आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों में वोट के माध्यम से यह असंतोष भाजपा को सत्ता से बाहर करेगा।
श्रद्धांजलि सभा में मोहनलालगंज विधायक अम्ब्रीष पुष्कर, पूर्व लोकसभा प्रत्याषी सी0एल0 वर्मा, पूर्व प्रदेश सचिव विजय सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष अनिल पासी, नवनीत सिंह, शिल्पी चौधरी , जिला सचिव रमेश राही, रामलखन यादव, बैजनाथ रावत, ओमप्रकाष दिवाकर, नरोत्तम यादव, रामअवतार धीमान, रमेष कनौजिया, ज्ञानेन्द्र सिंह ‘ज्ञानू’, अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष अंजनी प्रकाष यादव, महासचिव सिद्धार्थ आनन्द, जिला मीडिया प्रभारी रमेश सिंह ‘रवि’, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डाॅ0 मोहनलाल पासी, महिला सभा जिलाध्यक्ष प्रेमलता यादव, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष शशिलेन्द्र यादव, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष एस0यू0 खान भईया जी, पूर्व जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी रामप्रकाश यादव, मलिहाबाद विधानसभा अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह, सरोजनी नगर विधानसभा अध्यक्ष चन्द्रषेखर यादव, अजरा मुस्ताक, शिवम ‘गोलू’ के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की।