लखनऊ:-
लखनऊ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से तीसरे राउण्ड की गिनती पूर्ण होने तक निर्दलीय उम्मीदवार कांति सिंह कुल 11893 पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह से 687 वोटों से हुई आगे ।
वही अभी तक यह आंकड़ा आया है—
1- श्रीमती कांति सिंह (निर्दलीय)-11893
2- इं०अवनीश कुमार सिंह (भाजपा)-11206
3- ब्रज किशोर शुक्ला उर्फ बी०के०शुक्ला (निर्दलीय)-4794
4- राम सिंह राणा (सपा)-4002
5- मो०रिजवान (निर्दलीय)-2919
6- ब्रजेश कुमार सिंह (कांग्रेस)-1046
अब चौथे राउण्ड की गिनती शुरू हुई है ।