Birthday Special: कैसा रहा अजीत अगारकर का क्रिकेट सफर

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगारकर आज अपना 44 वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारत की तरफ से खेलते हुए अगारकर ने कई रिकार्ड्स अपने नाम किए। एक समय वह भारतीय बॉलिंग लाइनअप की अगुवाई किया करते थे। अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर अगारकर ने भारत को कई मौकों पर जीत दिलाई। अजीत अगारकर का जन्म 4 दिसंबर 1977 को मुंबई में हुआ था। 1 अप्रैल 1998 को उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे मैचों में डेब्यू किया था। अगारकर ने 23 मैचों में ही 50 विकेट लेकर दिग्गज गेंदबाज डेनिस लिली का रिकॉर्ड तोड़ा था। जिसे बाद में श्रीलंका के गेंदबाजी अजंता मेंडिस ने तोड़ा। 191 वनडे मैचों में अगरकर के नाम 288 विकेट दर्ज है। भारत की तरफ से 200 से अधिक वन-डे विकेट लेने के मामले में वो तीसरे नम्बर पर हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले अजीत अगरकर ने भारत की तरफ से खेलते हुए 26 मैचों 58 विकेट लिए हैं। 

अजीत अगारकर के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड 

क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर बड़े से बड़े खिलाड़ी का शतक लगाने का सपना होता है। नम्बर आठ पर बैटिंग करते हुए अगारकर ने शतक लगाकार पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। इसके अलावा अगारकर ने 21 गेदों पर अर्धशतक भी लगाया है। 133 वनडे मैचों में 200 विकेट और 1000 रन बनाने का अनोखा रिकार्ड भी उनके नाम दर्ज है। 

अनोखी है प्रेम कहानी 

अजीत अगारकर की प्रेम कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है। उन्होंने अपने प्यार को धर्म से अलग रखा। अजीत अगरकर और फातिमा शुरुआती दिनों में ही एक दूसरे से मिल थे। फातिमा तब अपने भाई के साथ क्रिकेट मैच देखने आया करती थीं। हालांकि घर वालों ने इनके प्रेम सम्बन्धों का विरोध किया पर बाद में सब लोग तैयार हो गए। 

2013 में कहा क्रिकेट को कहा अलविदा 

अजीत अगारकर के क्रिकेट का सफर 15 साल का रहा। 2013 में उन्होंने सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की। अगरकर की कप्तानी में मुंबई ने 40 वां खिताब जीता था। फिलहाल अजीत अगरकर टीम इंडिया का सिलेक्टर बनने के लिए आवेदन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *