NZvWI 1st Test Day-2: विलियमसन की डबल सेंचुरी, कीवी टीम मजबूत

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच हैमिल्सन में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने बिना विकेट गंवाए 49 रन बना लिए हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर 519 रनों पर पारी की घोषणा कर दी थी। कप्तान केन विलियमसन ने 251 रनों की शानदार पारी खेली और कीवी टीम की ओर से बेस्ट स्कोरर भी रहे। वेस्टइंडीज की बात करें तो क्रेग ब्रैथवेट 20 और जॉन कैंपबेल 22 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं।

विलियमसन मैच के पहले दिन 97 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे। कीवी टीम ने दूसरे दिन दो विकेट पर 243 रनों से आगे खेलना शुरू किया। रोस टेलर ज्यादा देर विकेट पर टिक नहीं सके और न्यूजीलैंड ने 281 रनों पर टेलर के रूप में तीसरा विकेट गंवाया। टेलर 38 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हेनरी निकोल्स (7), टॉम ब्लंडेल (14) और डेरेल मिशेल (9) का विकेट जल्दी-जल्दी गिरा। विलियमसन एक छोर संभाले हुए थे और शानदार दोहरा शतक जड़ा। इसके बाद काइल जेमीसन ने नॉटआउट 51 रनों की पारी खेली और उनकी हाफसेंचुरी के बाद विलियमसन ने पारी की घोषणा कर दी। टिम साउदी 11 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

टॉम लाथम मैच के पहले दिन 86 रन बनाकर आउट हुए थे। वेस्टइंडीज की ओर से कीमर रोच और शैनन गैब्रियाल ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि अलजारी जोसेफ ने एक विकेट लिया। कीवी टीम की ओर से अभी तक टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, काइल जेमीसन और नील वैगनर ने गेंदबाजी की है, लेकिन इनमें से कोई भी एक भी विकेट नहीं ले सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *