108 102 एंबुलेंस सेवा एवं 181 महिला सुरक्षा सेवाओं मैं कार्यकरने वाले कर्मचारियों की शासन से माँग

लखनऊ । 108 102 एंबुलेंस सेवा एवं 181 महिला सुरक्षा सेवाओं मैं कार्यकरने वाले कर्मचारियों की शासन से माँग।सालों से भुगतान ना होने के कारण कर्मचारी करेंगे अनोखे तरीके से माँग।धारा 144 को देखते हुए कर्मचारी तीन तीन का गुट बना कर हर चौराहों पर बैनर लेकर करेंगे माँग। कब्बडी के राष्ट्रीय खिलाड़ी दिनेश सिंह की अध्यक्षता में होगी माँग
माँग के दौरान सभी कर्मचारी अलग अलग थाने में जा कर 108 के खिलाफ लिखाएँगे मुकदमा।कब्बडी के राष्ट्रीय खिलाड़ी दिनेश सिंह हजरतगंज कोतवाली पहुच कर कराएंगे 108 के खिलाफ एफआईआर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *