New Delhi…
भारतीय अखबारों को प्रेस कौंसिल (PCI) की एडवाइजरी, कहा- बिना जांच किए विदेश आर्टिकल्स ना लगाएं.
एडवाइजरी में पीसीआई ने भारतीय अखबारों से कहा कि वो में बिना वेरीफाई किए विदेशी आर्टिकल नहीं छापे. साथ ही चेतावनी दी कि अगर वो बिना वेरिफाई किए आर्टिकल छापते हैं तो वो इसकी रिपोर्ट के लिए जिम्मेदार ठहराए जाएंगे, भले ही वो इस आर्टिकल से अलग हो.
एडवाइजरी में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा कि विदेशी आर्टिकल्स को प्रकाशित करने में भारतीय समाचार पत्रों की जिम्मेदारी के बारे में सरकार की ओर से अलग-अलग तिमाही से प्राप्त संदर्भों पर हमने विचार किया है. इस मामले में पीसीआई का विचार है कि बिन वेरिफाई किया बिना विदेशी आर्टिकल्स छापना सही नहीं है और इसलिए हम मीडिया हाउस को सलाह देते हैं कि वो अखबारों में विदेशी आर्टिकल्स को छापने से पहले उसे अच्छे से वेरिफाई कर लें.
साथ ही कहा कि बिना वेरिफाई किए गए विदेशी आर्टिकल्स को छापने पर उस अखबार का रिपोर्टर, प्रकाशक और संपादक जिम्मेदार होंगे.
बता दें कि पिछले कुछ समय से कई भारतीय अखबार और दूसरे कई मीडिया आउटलेट्स इकोनॉमिस्ट, न्यूयॉर्क टाइम्स, और वाशिंगटन पोस्ट जैसे विदेशी प्रकाशनों की रिपोर्ट और संपादकीय प्रकाशित की है, जो नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते हैं.
साल 1966 में प्रेस की स्वतंत्रता के संरक्षण के लिए प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को स्थापित किया गया था. साथ ही ये समाचार पत्रों, समाचार एजेंसियों और पत्रकारों के लिए एक आचार संहिता स्थापित करने का भी काम करती है.