भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर कहा- उम्मीद है द्विपक्षीय संबंध प्रभावित नहीं होंगे

भारत ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका में दोनों देशों के बीच वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को बहुत मजबूत द्विदलीय समर्थन हासिल है और उम्मीद है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव परिणामों से द्विपक्षीय संबंध प्रभावित नहीं होंगे। अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम अभी घोषित नहीं हुए है और दुनिया इन परिणामों का इंतजार कर रही है।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों का भारत-अमेरिका संबंधों पर पड़ने वाले प्रभाव के संबंध में पूछे गये सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने एक ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में कहा, हम भी चुनाव परिणामों का इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, व्यापक रणनीतिक (भारत-अमेरिका) साझेदारी को अमेरिका में मजबूत द्विदलीय समर्थन मिला है और संबंधों का स्तर बढ़ा है और मजबूत हुआ है। प्रवक्ता ने कहा, भारत अमेरिका संबंध मजबूत नींव पर खड़े हुए हैं। हर संभव क्षेत्र में रणनीतिक से लेकर रक्षा तक, निवेश से लेकर व्यापार तक हमारे संबंध मजबूत है।

बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन जॉर्जिया प्रांत में मतगणना में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रपं से आगे हो गए हैं। शुक्रवार सुबह तक, बाइडेन ने गिने गए मतों में ट्रंप पर बढ़त बना ली। ट्रंप के लिए जॉर्जिया प्रांत में जीतना जरूरी है। यह लंबे समय से रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ रहा है। बाइडेन को अब 917 वोट की बढ़त है।

इस मुकाबले में जीत किसकी होगी यह कहना अभी जल्दबाजी होगी क्योंकि हजारों वोटों की गिनती अभी बाकी है। बाइडेन 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट की ओर बढ़ रहे हैं जो राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित होने के लिए जरूरी है। उन्होंने विस्कॉन्सिन और मिशीगन में जीत हासिल कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *