खाद्य सामग्री की जमाखोरी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि किसान को हर हाल में उसकी उपज का उचित मूल्य मिले और आम जनता को आवश्यक खाद्य सामग्री सही कीमत पर उपलब्ध हो। आढ़ती और बिचैलिए किसी भी दशा में किसानों का शोषण न करने पाए। खाद्य सामग्री की जमाखोरी करने वालों पर  कठोर कार्यवाही की जाए।  आढ़ती और बिचैलिए किसी भी दशा में किसानों का शोषण न करने पाए।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता को उचित मूल्य पर दाल एवं सब्जियां उपलब्ध कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जाएं। उन्होंने आवश्यक खाद्य सामग्री की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री  ने कहा कि वर्तमान में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत किसानों से धान और मक्का की खरीद की जा रही है। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को एमसपी का लाभ अवश्य मिले। उन्होंने बुन्देलखण्ड क्षेत्र में किसानों को मूंगफली की फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *