यूपी में बाहुबली मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों पर योगी सरकार की कार्रवाई जारी है। मऊ में माफिया मुख्तार अंसारी के नजदीकी व मन्ना सिंह हत्याकांड में सह अभियुक्त त्रिदेव ग्रुप के मालिक का 300 टन कोयला जब्त कर लिया गया है। 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को इंदारा स्थित कोल डिपो जब्ती की कार्रवाई की। कोयला माफिया उमेश सिंह की गैंगस्टर एक्ट के तहत अब तक 6 करोड़ 67 लाख 36 हजार 200 रुपए की सम्पत्ति जब्त की जा चुकी है।
पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देश पर शुक्रवार को पुलिस ने त्रिदेव कंस्ट्रक्शन, त्रिदेव कोल डिपो, त्रिदेव ग्रुप के मालिक कोयला माफिया उमेश सिंह का 300 टन कोयला गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कर लिया। जब्त किए गए कोयल की कीमत 25 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि इसके पूर्व 23 अक्टूबर को शहर कोतवाली अंतर्गत इंदारा में आराजी नम्बर 694 में 56 कड़ी, आराजी नम्बर 699 में 1.67 कड़ी, आराजी 283 में 94.3 कड़ी व आराजी नम्बर 184 में 61.3 कड़ी कुल चार गाटा में रकबा 213.3 कड़ी जमीन का मूल्य लगभग 10 लाख 36 हजार 200 रुपये व उसमें निर्मित कोल डिपो के तीन कमरों को भी जब्त कर लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि कोयला माफिया के खिलाफ अब तक हुई कार्रवाई के तहत कुल 6 करोड़ 67 लाख 36 हजार 200 रुपए की सम्पत्ति जब्त की जा चुकी है। जब्त की गई सम्पत्ति में 5.5 करोड़ रुपए कीमत का 3400 वर्ग मीटर भूखण्ड व उस भूखण्ड पर निर्मित शापिंग माल व काम्प्लेक्स, 1 करोड़ रुपए मूल्य का के आठ वाहन समेत सदर तहसील स्थित अराजी नम्बर 694 में 56 कड़ी, आराजी नम्बर 699 में 1.67 कड़ी, आराजी 283 में 94.3 कड़ी व आराजी नम्बर 184 में 61.3 कड़ी कुल चार गाटा में रकबा 213.3 कड़ी जमीन एवं निर्मित मकान जिसकी अनुमानित कीमत 17 लाख 36 हजार 200 रुपए हैं जब्त किया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोयला माफिया उमेश सिंह के खिलाफ अब तक की गई कार्रवाई के तहत 6 करोड़ 92 लाख 86 हजार 200 रुपए कीमत की चल व अचल सम्पत्ति जब्त किया जा चुका है। पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई से पूरे दिन मुख्तार अंसारी के करीबियों में अफरा-तफरी मचा रहा। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने सख्ती के साथ सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपराधियों व माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।