सपा प्रत्याशी लकी यादव और पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने चुनाव आयोग से जिला प्रशासन की शिकायत की।
मलहनी उपचुनाव में गरमी बढ़ गई है विपक्ष ने बीजेपी प्रत्याशी द्वारा रुपया बाटने की शिकायत चुनाव आयोग से की है। वही जिला प्रशासन द्वारा कोटेदार और ग्राम प्रधानों को धमकाने का भी मामला सामने आया है। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से जिलाधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है। पूर्व सांसद धनंजय सिंह का कहना है कि निवर्तमान जिलाधिकारी के रहते निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है।