UP : PWD – प्रहरी ऐप के विरोध में उ0प्र0 कल्याण समिति ने मुख्य मंत्री को दिया ज्ञापन

ठेकेदारों ने प्रहरी ऐप के विरोध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया
लखनऊ। लोक निर्माण विभाग में प्रहरी ऐप लागू होने से उत्पन्न समस्याओं के लिए उ0प्र0 कल्याण समिति ने मुख्य मंत्री को ज्ञापन भेजा।
कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष गंगा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के पी0डब्लूडी विभाग में प्रहरी ऐप की व्यवस्था लागू की गयी है। इस पर आने वाली समस्याओं के सन्दर्भ में उ0प्र0 कल्याण समिति ने गुरूवार को मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन भेजा।
उ0प्र0 प्रदेश ठेकेदार कल्याण समिति के अध्यक्ष गगा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के कार्यों में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के सम्पादन हेतु चाणक्य आदि कई साफटवेयर लागू हैं, जिनके द्वारा कार्य प्रणाली सुचारू रूप से चालू है, परन्तु उच्चाधिकारियो द्वारा पी०डब्लू०डी० विभाग में प्रहरी सॉफ्टवेयर लागू किया गया है । जिसमें कई प्रकार की तकनीकी खामियां है। जिससे सभी श्रेणी के अधिकतम ठेकेदार बेराजगार एवं कार्य करने से वंचित हो जायेगे।
उ०प्र० कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगा प्रसाद गुप्ता, महामंत्री राजू वर्मा और गोरखपुर मण्डल अध्यक्ष शरद सिंह ने आगे बताया कि करोना महामारी के कारण ठेकेदार पहले से ही आर्थिक संकट एवं मानसिक परेशानी की स्थिति में है। ऐसे समय में ऐसी कार्य प्रणाली से सरकार की छवि भूमिल हो रही है। उ0प्र0 ठेकेदार कल्याण समिति ने ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के मुख्य मंत्री से अनुरोध किया है कि इस समस्या का संज्ञान लेते हुए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन कर प्रदेश ठेकेदार संगठन को सम्मिलित करते हुए पुनः विचार कर विभाग को आदेशित करे और साथ ही समिति के निर्णय तक प्रहरी साफ्टवेयर द्वारा कार्य की प्रक्रिया रोक दी जाये। उ0प्र0 ठेकेदार कल्याण समिति द्वारा प्रदेश के मुख्य मंत्री को भेजे गये ज्ञापन के साथ कौशल किशोर सांसद मोहनलालगंज, विजय कुमार दुबे, सांसद कुशीनगर, रविकिशन शुक्ला सांसद गोरखपुर एवं विधायक अविनाश त्रिवेदी (बी0के0टी0), नीरज बोरा (उत्तर विधान सभा लखनऊ) जय प्रताप जायसवाल (बस्ती, अनिल सिंह, पुरवा उन्नाव,फतेहबहादुर सिंह (गोरखपुर) डा0 सोमेन्द्र तोमर (मेरठ) एवं जया देवी (मलिहाबादी), रवि सोनकर (बस्ती एवं आदर्श पूर्वाचल ठेकेदार समिति द्वारा संस्तुति पत्रो को भी जापन के साथ सलग्न किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *