जौनपुर। जिले के मड़ियाहूूं कोतवाली चैराहे पर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कर्मी को मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज के प्राइवेट गनर ने थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस के साथ हुई सरेआम मारपीट से पुलिस कर्मचारियों में रोष व्याप्त हो गया। सूचना मिलते ही दर्जनों पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचकर सांसद की दूसरी गाड़ी को रोक लिया काफी जदोजहद के बाद गाड़ी समेत आरोपी गनर को कोतवाली ले गयी। इस पूरे मामले की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।
आज दिन में करीब चार बजे मड़ियाहूं नगर में रामरथ जुलूस निकाला गया था। इस जुलूस के मद्देनजर पुलिस ने कोतवाली चैराहे पर ट्रैफिक रोका था। रथ निकलने के बाद ट्रैफिक बहाल हुआ तो ड्यूटी पर तैनात सिपाही साहब लाल यादव एक एक करके वाहनो को पास करा रहा था इसी बीच मछलीशहर से भाजपा सांसद का काफिला पहुंच गया। सिपाही ने रास्ता जाम होने के कारण सांसद के वाहन को रोकने का प्रयास किया जिसके कारण आग बबूला होकर सांसद का निजी गनर सिपाही की पिटाई कर दिया। कोतवाली के ठीक सामने हुई पुलिस की पिटाई से वहां पर हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद जनता ने बीच बचाव करके कास्टेबल को छुड़ाया। सूचना मिलते ही कोतवाली में मौजूद दर्जन भर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचकर आरोपी को वाहन से निकालने का प्रयास किया लेकिन वह नही उतरा, काफी जदोजहद के बाद पुलिस गनर को वाहन सहित कोतवाली ले गयी। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।