मध्य प्रदेश की राजधानी में पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते का मजाक बनाने का मामला सामने आया है। पति की उपेक्षा से दुखी पत्नी ने तलाक मांगा है। भोपाल की कुटुंब न्यायालय में एक अजीबोगरीब तलाक का प्रकरण पहुंचा। काउंसलिंग के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि युवती से एक एनआरआई लड़के ने केवल इसलिए शादी की ताकि वह भोपाल में रहकर उसकी प्रॉपर्टी की देखरेख करे।
इस बात की जानकारी युवती को तब लगी जब उसने फोन पर पति से विदेश के घर का पता मांगा। पति और सास ने उसे पता देने से इंकार कर दिया। केवल फोन पर संपर्क में रहने की बात की। इस पर युवती का कहना है कि वह जिंदगी भर पति और ससुराल वालों की प्रॉपर्टी के लिए केयर टेकर बनने को तैयार नहीं है। युवती ने तलाक की मांग की है।
युवती ने बताया कि उसने पति से जब अमेरिका में उनके घर का पता मांगा तो उन्होंने पता देने से मना कर दिया। यहां तक कि पति, सास और ननद वीडियो कॉल तक करने से परहेज करती थी। पति से बातचीत के दौरान जब अमेरिका जाने को बहस होने लगी, तब एक दिन पति ने साफ कह दिया कि वह उसे अमेरिका लेकर नहीं आएगा। उसने उससे शादी इसलिए कि ताकि भोपाल सहित अन्य जगहों पर जो प्रॉपर्टी है, वह उसकी देखरेख करे।
काउंसलर अवस्थी ने बताया कि उन्होंने युवती के द्वारा दिए इंटरनेशनल नंबर पर कॉल लगाकर दूसरे पक्ष से बात करने की कोशिश की, लेकिन वहां से कोई रिप्लाई नहीं मिला। इसके बाद लड़के द्वारा नियुक्त वकील ने उनसे बात करके थोड़ा वक्त मांगा है। लड़का समझौते के माध्यम से तलाक चाहता है।