अक्सर बेटी के प्रेम विवाह करने पर परिवार वाले नाराज होकर तरह-तरह से उसे कोसते हैं, लेकिन बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र में तो एक ऐसे ही मामले में बुधवार को परिवार वालों ने जिंदा बेटी का श्राद्ध ही कर दिया। हवन कर पुष्प अर्पित किए और कहा कि वह उनकी तरफ से मर चुकी है। इसके लिए बकाएदा उसके फोटो पर फूलों के हार भी चढ़ाए गए।
नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली बीए तृतीय की छात्रा प्रेम प्रसंग के कारण 29 सितंबर को शामली जिले के एक गांव के रहने वाले अपने ही ममेरे भाई के साथ घर छोड़कर चली गई थी। युवती के परिजनों को घर से वह गायब मिली तो उसकी गुमशुदगी थाने पर दर्ज कराई थी। युवती के परिजनों को जब इस बात का पता चला कि वह प्रेम-प्रसंग के कारण अपने ही ममेरे भाई के साथ चली गई है और उसके साथ विवाह भी कर लिया है तो वह भौचके रह गए। इतना ही नहीं युवती ने हाईकोर्ट से अपनी जान की गुहार भी लगाई थी। इस मामले में युवती की मां ने जब अपने भाई यानी आरोपित युवक के पिता से बात की तो वह भी इस मामले में कोई दखल देने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद युवती की मां, भाई आदि ने उसे हमेशा के लिए मरा मान लिया और बुधवार को बेटी का घर पर श्राद्ध मनाया गया। पंडित बुलाकर हवन कराया, जिसमें मोहल्ले के कई लोगों को शामिल किया। उसके चित्र पर फूलमाला चढ़ाते हुए पुष्प अर्पित किए गए।