बाजार में खरीदारी करने निकली 3 युवती से छेड़खानी करना पड़ा भारी
DCP पूर्वी चारु निगम के निर्देशन में लक्सरी कार सवार 2 युवकों को पॉलीगान में तैनात पुलिसकर्मियों ने किया गिरफ्तार
कार UP 32 LR 3031 सवार युवक गोमतीनगर से गिरफ्तार
कल शाम बाजार से खरीदारी करने निकली युवतियों के पीछे पड़े थे युवक
आदित्य प्रताप सिंह उर्फ़ राज और आदर्श सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने IPC 354,294,504,506 व 289 के तहत FIR की दर्ज
गोमतीनगर पुलिस नर युवको को गिरफ्तार कर कार को किया सीज ।