उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह बयान कि विपक्ष के डीएनए में विभाजन है शर्मसार करने वाला है । योगी जी डीएनए टेस्ट करा कर देखिए आपके डीएनए में नफरत के इलावा कुछ भी नहीं मिलेगा । पूरी भारतीय जनता पार्टी के डीएनए में ही नफरत भरा हुआ है । अपने वैचारिक आकाओं के बारे में आप जानते हैं कि नहीं , उनका क्या इतिहास आपको पता है ? आपके वैचारिक आका अंग्रेजों के मददगार , मुखबिर थे । क्रांतिकारियों के खिलाफ उन्होंने बयान दिए हैं जो कि डॉक्यूमेंटेड हैं । आप यह कैसे कह सकते हैं कि सिर्फ आप देश प्रेमी है बाकी लोग देश विरोधी हैं । आप अपना डीएनए जरूर टेस्ट कराइए, नफरत के सिवा कुछ भी नहीं मिलेगा – सुनील सिंह साजन , समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता एवं एमएलसी ।