इगलास में 6 साल की मासूम की रेप के बाद मौत, गुस्साए परिजनों ने शव रख कर सड़क जाम की
हाथरस में रेप कांड का एक मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था कि अलीगढ़ के इगलास से 6 साल की मासूम के साथ रेप की घटना घट गई । मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गयी ।
जनपद के सादाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली 6 साल की मासूम के साथ अलीगढ़ के इगलास में रेप की वारदात हुई । इलाज के दौरान मासूम की दिल्ली के एक अस्पताल में आज मौत हो गई ।
बताया जाता है कि 15 दिन पहले सादाबाद क्षेत्र के मई जटोई निवासी 6 वर्षीय बालिका के साथ अलीगढ़ जिले के इगलास गांव में रेप की घटना हुई थी. लड़की का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था.जहाँ आज लड़की की मौत हो गई ।
घटना से गुस्साए परिजनों ने सादाबाद में शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है.परिजनों की मांग है कि जब तक सही आरोपी नहीं पकड़ा जाएगा और इगलास कोतवाल को निलंबित नहीं किया जाएगा, तब तक वे बच्ची का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हैं ।स्थानीय प्रशासन परिवार वालों को समझा बुझा कर जाम खुलवाने की कोशिश कर रहा है ।
पीड़िता के परिवार वालों ने इगलास पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है ।