उत्तराखंड में मई महीने की शुरुआत भी बारिश के साथ हो सकती है। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश भर में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना जताई है। साथ ही एक मई तक बारिश होने की संभावना भी है। इस कारण तापमान में ठंडक रह सकती है।
सोमवार को सुबह से दोपहर तक मौसम साफ रहा। मगर दोपहर बाद देहरादून में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। देहरादून के साथ ही मसूरी, धनोल्टी आदि पहाड़ी इलाकों के बारिश और ओलावृष्टि होने से ठंडक बढ़ गई। करीब एक घंटे तक तेज बारिश हुई। इसके बाद शाम तक रिमझिम बारिश के बाद हल्की धूप निकल आयी। वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिन तक बारिश की संभावना जतायी है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 28 अप्रैल को भी प्रदेश में लगभग सभी जगह बारिश की संभावना है। इस दौरान हल्की से मध्यम स्तर तक बारिश हो सकती है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है। इसके बाद बारिश में कमी आएगी। 29 अप्रैल को प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 30 अप्रैल को प्रदेश में कुछ स्थानों में मध्यम स्तर तक बारिश होगी। 1 मई को कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।