सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच करने के लिए आई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एंट्री ने बॉलीवुड में ड्रग्स के धंधे को उजागर कर दिया है। ड्रग्स मामले में अब एनसीबी की रडार पर बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स हैं, जिनमें से अब कुछ नाम सामने आ गए हैं। सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद अब दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह जैसी फिल्म अभिनत्रियों के नाम इसमें आए हैं। ड्रग्स के रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए एनसीबी ने आज दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को पूछताछ के लिए बुलाया है। ये तीनों अभिनेत्रियां आज यानी शनिवार को जांच में शामिल होंगी, जहां एनसीबी के अधिकारी ड्रग्स और चैट से संबंधित सवाल पूछेंगे। फिलहाल, दीपिका एनसीबी दफ्तर पहुंच चुकी हैं, जहां उनसे पूछताछ जारी है। बता दें कि शुक्रवार को रकुल प्रीत सिंह से चार घंटे तक पूछताछ हुई थी। ड्रग केस: श्रद्धा कपूर मुंबई स्थित नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफिस पहुंचीं।नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी की 5 सदस्यीय एसआईटी टीम दीपिका पादुकोण से पूछताछ कर रही। एनसीबी की टीम ड्रग चैट की गुत्थी सुलझाने को सवाल पूछ रहे हैं। ड्रग्स कनेक्शन में शुक्रवार को रकुल प्रीत सिंह और दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से एनसीबी ने पूछताछ की। एनसीबी के सूत्रों ने पहले बताया था कि करिश्मा प्रकाश के वाट्सऐप चैट से किसी ‘डी’ के साथ हुई उनकी बातचीत का पता चला और केंद्रीय एजेंसी जानना चाहती है कि यह व्यक्ति कौन है। करिश्मा दीपिका की मैनेजर हैं। बुधवार को एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को समन जारी किया था। हालांकि, दीपिका को शुक्रवार को पूछताछ में शामिल होना था, मगर आज वह सारा और श्रद्धा के साथ एनसीबी जांच में सुबह शामिल होंगी।