राजस्थान के जोधपुर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है जो अगले तीन दिनों तक लागू रहेगी।
जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, शुक्रवार रात 10 बजे से लॉकडाउन शुरू होगा और यह सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। लॉकडाउन जोधपुर शहर और इसके परिधि में आने वाले 20 गांवों में लागू होगा।
जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार, आपातकालीन सेवा को छोड़कर अन्य गतिविधियों पर रोक रहेगी। जिला कार्यालय के अनुसार, मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। लोग दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं जैसे कि मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना।
उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सावधानियों से ही कोरोना से बचा जा सकता है।
जोधपुर में अब तक कुल 22692 मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को भी जोधपुर से 630 मामले सामने आए थे जो अब तक का सर्वाधिक है।