वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के चलते विदेशों में फंसे छात्रों को हरियाणा सरकार वापस लाएगी। सरकार के गृह विभाग ने विदेश में अध्ययनरत छात्रों का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। हरियाणा के गृह सचिव विजय वर्धन ने ‘हिन्दुस्तान’ को बताया कि विदेश में फंसे छात्रों का ब्योरा जुटाने के लिए प्रदेश के सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चे के बारे में इन दोनों अधिकारी को सूचना दे सकते हैं।
वर्धन ने कहा कि सभी जिलों से छात्रों का ब्योरा आ जाने के बाद इस केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। केंद्र सरकार छात्रों की संख्या के हिसाब से वापसी की योजना बनाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कैबिनेट सचिव की वीडियो कांफ्रेसिंग में विदेश सचिव भी शामिल हुए थे। वर्धन ने कहा कि राज्य के स्तर पर हम छात्रों की सटीक सूचना इकट्ठा कर रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार डाटा मिल जाने के बाद देखेगी कि क्या सभी देशों से छात्रों का लाना संभव है, या नहीं।
डीसी-सीपी से करें संपर्क:
हरियाणा के गृह विभाग का पत्र मिलने के बाद गुरुग्राम के मंडलायुक्त अशोक सांगवान ने गुरुग्राम, रेवाड़ी और महेन्द्रगढ़ के उपायुक्तों से ब्योरा मांगा है। गुरुग्राम में उपायुक्त अमित खत्री ने कहा कि छात्रों की डिटेल जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के ऐसे अभिभावक जिनके बच्चे विदेश में पढ़ने गए हुए है और वे देश लौटना चाहते हैं तो जिला प्रशासन को पूरी जानकारी दे सकते हैं।