UP : रॉन्ग साइड से आ रहे टेंपो को ट्रक ने मारी टक्कर – चार लोगों की मौके पर हुई मौत

अयोध्या। थाना रौनाही के सोहावल चौराहे के पास एनएच 28 हाइवे पर सुबह सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है । रॉन्ग साइड से आ रहे टेंपो को ट्रक ने मारी टक्कर ,चार लोगों की मौके पर हुई मौत । 9 घायल 2 प्राथमिक उपचार के बाद हुए डिस्चार्ज । 7 घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज । ये हादसा सुबह 5 बजे हुआ । टैम्पो सवार सभी लोग जा रहे थे सरयू के ढेमवा घाट पर मछली पकड़ने । मृतक व घायल थाना पूराकलंदर के भदरसा के रहने वाले थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *