लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल के आईसीयू में अचानक देर रात ऑक्सीजन की सप्लाई रोकने के चलते कई मरीजों की जान खतरे में पड़ गई, देर रात सीएमएस डॉ अमित यादव ने अस्पताल पहुंचकर सिलेंडर की व्यवस्था कराई. मरीजों ने आरोप लगाया है कि प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद की वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद ऑक्सीजन की सप्लाई अचानक रुक गई जिससे मरीजों का ऑक्सीजन लेवल 50- 55 पर आ गया.
गंभीर मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी . रात लगभग 12:30 बजे आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीजों ने कई जगह फोन किए तब जाकर सिलेंडर के माध्यम से आपूर्ति बहाल की गई… पाइपलाइन द्वारा की जा रही ऑक्सीज की आपूर्ति अचानक रुकने से मरीजों की स्थिति खराब होने लगी थी.