आज दिनांक 19 सितंबर 2020 को पंजाब नैशनल बैंक के अंचल कार्यालय विभूति खंड गोमती नगर में पंजाब नैशनल बैंक ऑफीसर्स एसोसिएशन यूपी की ओर से धरने का आयोजन किया गया। पंजाब नैशनल बैंक द्वारा अपने बिजनेस मॉडल में जो बदलाव किए गए हैं उसके परिणाम स्वरूप शाखाओं में स्टाफ की भारी कमी हो गई है, जिसका असर ग्राहक सेवा एवं बैंक के अपने व्यवसाय पर पड़ रहा है। अधिकारी संगठन द्वारा आयोजित इस धरने के द्वारा शाखाओं में स्टाफ की कमी, शाखाओं का वर्गीकरण एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई की नीति का विरोध किया गया और मांग की गई कि शाखाओं में स्टाफ की स्थिति पूर्व के अनुसार बहाल की जाए ,शाखाओं का वर्गीकरण पूर्व के अनुसार किया जाय, जिससे कि ग्राहकों को उचित सेवा प्रदान की जा सके स्टाफ अकाउंटेबिलिटी पॉलिसी का पुनर्निर्धारण किया जाए जिससे अधिकारियों को उत्पीड़न से बचाया जा सके। पंजाब नैशनल बैंक ऑफीसर्स एसोसिएशन द्वारा आज का यह धरना ऑल पंजाब नैशनल बैंक ऑफीसर्स फेडरेशन के द्वारा ऑल इंडिया स्तर पर दिनांक 15 से 19 सितंबर तक पंजाब नैशनल बैंक के 24 अंचलो में धरना आयोजन की एक कड़ी है। दिनांक 22 सितंबर को प्रधान कार्यालय दिल्ली में धरने का आयोजन किया जाएगा।
एन के त्रिवेदी
महामंत्री
पंजाब नैशनल बैंक आफिसर्स एसोसिएशन यूपी