हरियाणा के भिवानी में 28 अगस्त को हुई एक ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने का दावा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने बीमे की रकम पाने के लिए हत्या को दुर्घटना की शक्ल दी थी।
बवानी खेड़ा पुलिस निरीक्षक जय सिंह ने बताया कि 28 अगस्त को जाटू लोहारी से सुई लिंक रोड पर ड्रेन के ऊपर बनी पुलिया पर एक व्यक्ति की लाश मिली थी। मृतक की पहचान श्रीकांत के रूप में की गई। पहली नजर में यह दुर्घटना में हुई मौत का मामला लग रहा था, लेकिन जांच के बाद सामने आया कि यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या थी।
पुलिस ने आरोपी गगन को गिरफ्तार कर लिया और गगन ने पूछताछ में बताया कि श्रीकांत की पत्नी से उसके दो साल से प्रेम संबंध थे। दोनों ने श्रीकांत की हत्या इस तरह करने की योजना बनाई कि यह दुर्घटनावश मौत लगे क्योंकि श्रीकांत का पांच लाख रुपये का बीमा था।
पुलिस के अनुसार, हत्या से पहले गगन ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर श्रीकांत को पहले शराब पिलाई और फिर उस पर गाड़ी चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी।