लखनऊ – कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार का आदेश, रविवार को प्रदेश व्यापी साप्ताहिक बंदी खत्म, अब पूर्व निर्धारित व्यवस्था के तहत बंदी होगी, आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने के निर्देश, PGI, KGMU,लोहिया अस्पताल को लेकर निर्देश,1 हजार आईसीयू बेड्स तैयार करने के निर्देश, कंटेनमेंट जोन छोड़कर हर जगह रेस्टोरेंट खुलेंगे, कंटेनमेंट जोन में सभी लोगों का टेस्ट होगा, तहसील,थाना दिवस संचालित करने के निर्देश, कुपोषित बच्चों के परिवार को गाय दी जाएगी, गौ आश्रय स्थल से गाय देने के निर्देश दिए गए।