प्रेमी जोड़ों पर देह व्यापार के मुकदमा का मामला, तत्कालीन CO समेत 10 पर मुकदमा दर्ज, 10 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया, 2015 में पुलिस ने मारी थी रेड, पुलिस की रेड का वीडियो आया सामने, प्रेमी जोड़ों का देह व्यापार में केस लिखा था, दम्पति की अपील का हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया, तत्कालीन सीओ मोहनलाल और टीम पर मुकदमा, होटल स्वामी समेत कई और लोगों पर मुदकमा, गलत तरीके से जेल भेजने का मुकदमा दर्ज, पुलिस की छवि को धूमिल करने का भी मुकदमा।