अमेरिका जैसे होंगे हालात? देश में 24 घंटे में 76472 कोरोना केस -34 लाख पार मामले- 1021 मौतें

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में अब हर दिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है। देश में कोरोना वायरस के मामले 34 लाख पार कर गए हैं और अब मौत के मामलों में भी यह दुनियाभर में तीसरे नंबर पर पहुंचने ही वाला है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 76 हजार से अधिक पॉजिटिव मामले और 1021 मौतें दर्ज की गईं। कल की मुकाबले आज ज्यादा कोरोना केस आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 76472 नए पॉजिटिव केस सामने आए, वहीं 1021 लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना के कुल मामले 34,63,973 हो गए हैं, जिनमें 7,52,424 एक्टिव केस हैं और 26,48,999 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। 

देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 62,550  पहुंच गया है। फिलहाल भारत कोरोना से मौत के मामले में दुनियाभर में चौथे नंबर पर है, मगर जल्द ही यह मैक्सिको से आगे निकल कर दुनिया का तीसरा देश बन जाएगा। फिलहाल, भारत के बाद मैक्सिको (63,146), ब्राजील (119,594) और अमेरिका (185,901) है। 

भारत में शुक्रवार को COVID-19 के 77,266 नए पॉजिटिव केस सामने आए। एक दिन में सामने वाले मामलों की संख्या की बात करें तो भारत दूसरे नंबर पर चला गया है। इससे पहले अमेरिका में एक दिन में रिकॉर्ड 78,586 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे। बीते कुछ दिनों में जिस रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उस हिसाब से एक-दो दिन में भारत अमेरिका का रिकॉर्ड तोड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *