महाराष्ट्र के परभणी से सांसद शिवसेना संजय जाधव ने लोकसभा की सदस्यता से यह कहते हुए अपना इस्तीफा दे दिया कि वह अपने क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं। जाधव ने पार्टी प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपना त्याग पत्र भेज दिया है।
शिवसेना प्रमुख को लिखी चिट्ठी में उन्होंने कहा, “अगर मैं अपने क्षेत्र में शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ न्याय करने में असमर्थ हूं, तो मुझे पार्टी का सांसद होने का कोई अधिकार नहीं है। इसलिए, कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें।”
जाधव ने कहा कि वह परभनी जिले में जिंटूर कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) के गैर-सरकारी प्रशासक की नियुक्ति से नाखुश थे। उन्होंने कहा, “मैं पिछले 8-10 महीनों से इस मामले को देख रहा हूं। अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के एक व्यक्ति को गैर-सरकारी प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया है और यह शिवसेना कार्यकर्ताओं का अपमान है।”
आपको बता दें कि सांसद संजय जाधव कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के लिए सलाहकार समिति के सदस्य हैं।