कानपुर अपडेट: नौबस्ता से गायब हुई नाबालिक को झांसी के ललितपुर के पास ट्रेन में जीआरपी ने किया बरामद
सेंट्रल स्टेशन की आरपीएफ और आईजी मोहित अग्रवाल की सक्रियता से नाबालिक हुई बरामद
नौबस्ता के आवास-विकास इलाके की रहने वाली नाबालिग दोस्त के घर के लिए थी निकली
देर रात नाबालिग ने माँ के मोबाइल में भेजी थी लोकेसन
नाबालिग के मुताबिक तीन लोग लेकर जा रहे थे ग्वालियर
झाँसी जीआरपीएफ थाने में पूछताछ जारी
नाबालिग के परिजन और नौबस्ता पुलिस पहुँची झाँसी।