नयी दिल्ली…
कोरोना वैक्सीन 73 दिनों में आने की खबरों को ‘सीरम इंस्टीट्यूट’ ने बताया गलत,
कहा- अभी चल रहा है ट्रायल,
दुनिया भार के देशों की नजर इस वक्त कोरोना वायरस की वैक्सीन पर है. वहीं भारत में सबसे ज्यादा उम्मीद ऑक्सफोर्ड (Oxford) और सीरम इंस्टीट्यूट (SII) की ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन से है.
इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट ने उन अटकलों पर विराम लगा दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि कोविशील्ड की पहली डोज 73 दिनों के अंदर आ जाएगी.
ANI के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने रविवार को एक बयान में कहा, “इंस्टीट्यूट स्पष्ट करता है कि मीडिया में कोविशील्ड की उपलब्धता पर वर्तमान दावे पूरी तरह से गलत और अनुमान पर आधारित हैं. वर्तमान में सरकार ने हमें केवल वैक्सीन का निर्माण करने और भविष्य में उपयोग के लिए भंडार करने की अनुमति दी है.”