बसपा के नेता विधानमंडल दल लालजी वर्मा ने कहा कि सदन मे हम नियम के तहत मामला उठाना चाहते थे कानून- व्यवस्था का।लेकिन हमे अनुमति नहीं मिली।फलस्वरुप हम सदन का बहिर्गमन कर मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखने यहा आए।
बसपा के नेता विधानमंडल दल लालजी वर्मा ने कहा कि कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार पूरी तरह विफल।किसानो को यूरिया खाद नहीं मिल रही,कोरोना इलाज की कोई सुविधा सरकारी अस्पतालो मे नही, बाढ से जनता बेहाल ,ब्राम्हण समाज के खिलाफ भेदभाव की भावना से कार्रवाई नही होनी चाहिए।अपराधी कोई जाति नही।
विहिप के,भाजपा के अपराधियो को माला पहनाया जाता है।।भेदभाव की नीति से अपराध नहीं रुकेगा।